एनआईए (NIA) नेगुरुवार को पीएफआई (PFI) के अलग-अलग ठिकानों पर देशभर में छापेमारी की और 100 से अधिक पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया था, NIA की इसी कार्रवाई के विरोध में PFI ने शुक्रवार को केरल बंद का आह्वान किया था, केरल बंद के दौरान पथराव और हिंसाएं हुईं। पीएफआई के इस बंद का स्वत: संज्ञान लेते हुए केरल हाई कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि कहा है कि राज्य में कोई भी बिना अनुमति के बंद या हड़ताल का आह्वान नहीं कर सकता.
#PFI #NIA #KeralaBandh
Kerala High Court,PFI,Protest in Kerala,केरल हाईकोर्ट,पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया,केरल में प्रदर्शन,पीएफआई पर एनआईए की कार्रवाई, nia raid on pfi, pfi protest in kerala, kerala hc on bandh, kerala bandh, kerala bandh, bandh, केरल, केरल हाई कोर्ट, पीएफआई, केरल बंद, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़